देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और अन्य राज्यों में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। यह बढ़ी हुई कीमतें आज (बुधवार) से प्रभावी हो गई हैं।
दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 35 लाख लीटर दूध की खपत करने वाली मदर डेयरी का यह फैसला सीधे तौर पर लाखों परिवारों के बजट को प्रभावित करेगा।—
क्यों बढ़े दाम?
मदर डेयरी ने दाम बढ़ाने की वजह दूध की खरीद लागत में वृद्धि को बताया है।
कंपनी के अनुसार:
किसानों से दूध खरीदने में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक की लागत बढ़ी है।
इसकी प्रमुख वजह है गर्मियों की जल्द शुरुआत और हीटवेव, जिससे दूध उत्पादन घटा है।
कंपनी ने कहा है कि वह पूरी लागत ग्राहकों पर नहीं डाल रही है, केवल आंशिक बोझ साझा किया गया है।