रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी से चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। हाल ही में नियुक्त चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थोरानी ने अपनी नई टीम के साथ वित्त मंत्री से मुलाकात कर आगामी कार्यकाल में चेंबर की प्रस्तावित गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी।
मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और शासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने उद्योग व व्यापार जगत के सहयोग से प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान देने की अपील की।
इस अवसर पर चेंबर के कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरडिया, उपाध्यक्ष श्री राजूभाई तारवानी, श्री अशोक अग्रवाल, श्री लोकेश चंद्रकांत जैन, मंत्री श्री आकाश अमर धावना, श्री भरत पमनानी एवं श्री दिलीप इसरानी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री चौधरी को आभार प्रकट किया।