बांग्लादेश में हिंदू संत और सम्मिलित सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास को बड़ी राहत मिली है। उन्हें बांग्लादेश उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार ने इस खबर की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि चिन्मय कृष्ण दास पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्हें पिछले वर्ष 25 नवंबर को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें चटगांव की निचली अदालत में पेश किया गया, जहां 2 जनवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।
इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया। फरवरी में बांग्लादेश हाईकोर्ट ने सरकार से यह जवाब मांगा था कि चिन्मय कृष्ण दास को जमानत क्यों नहीं दी जानी चाहिए। अब कोर्ट ने दास को अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें राहत प्रदान की है।
चिन्मय कृष्ण दास, जो पहले अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) से भी जुड़े रहे हैं, का मामला बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।