नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। चेन्नई द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई।
पहले बल्लेबाजी में चेन्नई का संघर्ष और सैम करन की आतिशी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। शेख रशीद (11), आयुष म्हात्रे (7) और रविंद्र जडेजा (17) सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों का योगदान दिया।
हालांकि, टीम के लिए सबसे बड़ी राहत बने ऑलराउंडर सैम करन, जिन्होंने 47 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े, जिससे टीम 190 रन तक पहुंच सकी।
चहल का कहर, एक ओवर में झटके चार विकेट और हैट्रिक पूरी
पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सबसे चमकदार सितारे रहे। उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट झटके, जिसमें धोनी, दीपक चाहर, अंशुल और नूर अहमद शामिल रहे। इसी ओवर में चहल ने अपने आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक भी पूरी की। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट लिए।
श्रेयस और प्रभसिमरन की जिम्मेदार पारियां
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत कुछ धीमी रही। प्रियांश आर्या ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की नींव मजबूत की।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए 41 गेंदों में 72 रनों की दमदार पारी खेली। अंतिम ओवर में पंजाब को 2 रनों की जरूरत थी और मार्को यानसेन ने चौथी गेंद पर विजयी चौका लगाकर मैच खत्म किया।
चेन्नई का घरेलू मैदान पर लगातार खराब प्रदर्शन
यह चेन्नई सुपर किंग्स की घरेलू मैदान पर इस सीजन की पांचवीं हार है। कुल मिलाकर चेन्नई की यह आठवीं हार रही और टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।