नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सख्त रुख अपना लिया है। हालिया कदम के तहत, इंस्टाग्राम ने हनिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर समेत कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है। अब भारतीय यूजर्स इन अकाउंट्स को न फॉलो कर सकते हैं, न ही उनकी पोस्ट देख सकते हैं।
क्या दिख रहा है इंस्टाग्राम पर?
जब कोई भारतीय यूजर इन सेलेब्स का इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोलता है तो स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देता है:
“भारत में ये अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमें इस कंटेंट को रेस्ट्रिक्ट करने को कहा गया है।”
हालांकि अकाउंट का नाम सर्च में आ रहा है, लेकिन उसमें कोई पोस्ट, रील या जानकारी नजर नहीं आ रही।
यूट्यूब पर भी पाकिस्तानी चैनल्स हुए बैन
इसके अलावा, यूट्यूब पर भी पाकिस्तानी न्यूज और एंटरटेनमेंट चैनलों तक भारतीय यूजर्स की पहुंच को सीमित कर दिया गया है। जब कोई इन चैनलों को खोलने की कोशिश करता है, तो एक नोटिफिकेशन दिखता है:
“यह कंटेंट आपकी कंट्री में इस समय उपलब्ध नहीं है। यह प्रतिबंध सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देशों के तहत लागू किया गया है।”
अब तक नहीं आई आधिकारिक घोषणा
इस संबंध में भारत सरकार या इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर हुई ये पाबंदियां सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा और पहलगाम हमले से जुड़ी हुई मानी जा रही हैं। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या की गई थी, जिसके लिए भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देने के संकेत पहले ही दे दिए थे।
डिजिटल स्तर पर सख्ती का संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम न केवल सांस्कृतिक और डिजिटल जुड़ाव को सीमित करता है, बल्कि भारत की ओर से एक सख्त कूटनीतिक और मनोवैज्ञानिक संदेश भी है। यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी डिजिटल कंटेंट को भारत में प्रतिबंधित किया गया है।