रायपुर। राजधानी रायपुर में अनाज कारोबारी से लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट मामले के 2 मास्टर माइंड को धरदबोचा है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए भी बरामद किया गया है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को धरदबोचा है। वहीं मामले का अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है।
लूट मामले में पुलिस ने मामले के मास्टर माइंड देवेंद्र घृतलरे और तिलक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए की नगदी भी जब्त किया है। वहीं लूट मामले का एक आरोपी अजय उर्फ अज्जू अब भी फरार है. फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि मामले में पुलिस ने पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपये बरामद किया थ। मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी ने 50 लाख की लूट की शिकायत की थी, लेकिन आरोपियों से पूछताछ में 12 से 15 लाख की लूट किए हैं। चेहरा बांध कर रखे थे। आरोपियों की गाड़ियों को ट्रैक कर पुलिस लुटेरों तक पहुंची। पुलिस ने बताया कि थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत स्थित माना मोड़ पास दिए रकम डकैती की घटना को अंजाम दिए थे। बड़े ही शातिर तरीके से योजना के अनुसार डकैती की घटना को अंजाम दिये थे। आरोपी शशिकांत और बनवारी को प्रार्थी के ए.टी.एम. कार्ड से नगदी रकम चोरी करने पर गिरफ्तार किया गया है।