रायपुर, 1 मई। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। टीवी टॉवर इलाके से कलेक्शन की रकम लेकर लौट रहे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से चार अज्ञात बदमाशों ने 4 लाख 40 हजार रुपये, मोबाइल फोन और स्कूटी लूट ली।
पीड़ित कर्मचारी की पहचान 34 वर्षीय महावीर शर्मा के रूप में हुई है। वह अपनी ड्यूटी के तहत कलेक्शन की रकम लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह समता कॉलोनी के पास पहुंचा, चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और लूटपाट कर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आजाद चौक थाना पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकेबंदी करवाई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि, सुबह तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी। राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात ने लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।