IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने फिर मारी बाज़ी, ऑरेंज कैप की रेस में निकले सबसे आगे; जोश हेजलवुड का पर्पल कैप पर कब्ज़ा बरकरार

जयपुर, 2 मई: सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए IPL 2025 के 50वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है।

सूर्यकुमार ने RR के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। इस पारी के साथ उनके 11 मैचों में कुल 475 रन हो गए हैं और वह वर्तमान सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे इस अहम मुकाबले में केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे वह अपनी रैंकिंग को मजबूत नहीं कर सके।

पर्पल कैप की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जोश हेजलवुड इस लिस्ट में अभी भी सबसे आगे बने हुए हैं। उनकी निरंतरता और धारदार गेंदबाजी ने उन्हें इस सीजन का टॉप विकेट टेकर बनाए रखा है।

जैसे-जैसे प्लेऑफ की दौड़ तेज़ हो रही है, वैसा-वैसा ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प होती जा रही है। फैंस अब निगाहें टिकाए हुए हैं कि अंत तक ये कैप्स किन खिलाड़ियों के सिर सजेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *