अजय देवगन की ‘रेड-2’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहले वीकेंड में 49.25 करोड़ की कमाई

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और आर माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए वीकेंड पर जमकर कलेक्शन किया है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और IMDb पर इसे 8.2 की दमदार रेटिंग भी हासिल हुई है।

तीन दिन में 49.25 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए मजबूत शुरुआत की। हालांकि दूसरे दिन शनिवार को इसमें 37.66% की गिरावट आई और कलेक्शन घटकर 12 करोड़ रह गया। लेकिन तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी और लगभग 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ‘रेड-2’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 49.25 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया है।

अजय देवगन की कई फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा

‘रेड-2’ ने पहले वीकेंड की कमाई के मामले में अजय देवगन की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है:

आज़ाद – 4.05 करोड़

मैदान – 19.55 करोड़

रेड – 41.01 करोड़

दृश्यम – 23.05 करोड़

बोल बच्चन – 43.10 करोड़

सिंघम – 30.98 करोड़

गोलमाल 3 – 33.58 करोड़

बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ा

‘रेड-2’ ने कमाई के मामले में हाउसफुल-4, बाजीराव मस्तानी, और 3 इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अभी यह भूल भुलैया-2 और तान्हाजी जैसे बड़े हिट्स से थोड़ा पीछे है।

फिल्म की आगे की राह

फिल्म की मौजूदा गति और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए ‘रेड-2’ के जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। सोमवार और मंगलवार के आंकड़े यह तय करेंगे कि फिल्म लंबे समय तक टिकेगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *