देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने एक बार फिर अपने पोर्टफोलियो को मजबूती देते हुए टाटा स्टील (Tata Steel) में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एलआईसी ने टाटा स्टील के 2.5 करोड़ शेयर और खरीदे हैं, जिससे उसकी हिस्सेदारी अब 7.85 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
पहले थी 5.83% हिस्सेदारी
दिसंबर 2024 तिमाही तक एलआईसी के पास टाटा स्टील के 5.83% शेयर थे। अब ताजा खरीद के बाद एलआईसी के पास कंपनी के 9,80,051,078 शेयर हो गए हैं, यानी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.85% हो चुकी है। यह कदम एलआईसी के दीर्घकालिक निवेश दृष्टिकोण को दर्शाता है।
टाटा स्टील के शेयर में हल्की तेजी
हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर के बीच शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयरों में 1.11% की तेजी दर्ज की गई और यह बीएसई पर 141.30 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 15% का नुकसान भी दिया है। इसके बावजूद, बीते 3 महीने में इसमें 6.28% की रिकवरी देखी गई है।
कंपनी का प्रदर्शन और मार्केट कैप
मार्केट कैप: ₹1,76,391.04 करोड़
52 वीक हाई: ₹184.60
52 वीक लो: ₹122.60
टाटा स्टील ने जून 2024 में आखिरी बार ₹3.60 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2022 में कंपनी ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया था, जिससे शेयर की फेस वैल्यू घटकर ₹1 हो गई थी।
टाटा संस की हिस्सेदारी
बता दें कि टाटा स्टील में टाटा संस की भी मजबूत पकड़ है। उनकी हिस्सेदारी अभी 31.80% है, जिससे कंपनी पर प्रमोटर समूह का नियंत्रण बना हुआ है।
क्या है इस निवेश का संकेत?
एलआईसी द्वारा टाटा स्टील में हिस्सेदारी बढ़ाया जाना इस बात का संकेत है कि बीमा कंपनी को स्टील सेक्टर और खासकर टाटा स्टील के दीर्घकालिक फंडामेंटल्स पर भरोसा है। यह निवेश बाजार में निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत भी हो सकता है।