रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के तीन जवानों की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब सेना का एक वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा था। बैटरी चश्मा के पास सुबह लगभग 11:30 बजे वाहन सड़क से फिसलकर करीब 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर तत्काल एक संयुक्त बचाव अभियान चलाया। दुर्भाग्यवश, वाहन में सवार तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
शहीद जवानों के नामों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सेना की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर किन कारणों से वाहन फिसला और यह दुखद हादसा हुआ।
इस हादसे ने एक बार फिर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की खतरनाक परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। स्थानीय प्रशासन और सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।