पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द,, भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में अलर्ट…

रायपुर, 9 मई 2025। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य भी सतर्क हो गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुणदेव गौतम ने सभी पुलिस इकाइयों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, राज्यभर के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।

DGP के आदेश के अनुसार, अति आवश्यक परिस्थितियों और अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर अब किसी भी पुलिसकर्मी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल को पूर्ण तैयारी के साथ तैनात रखा जाए।

राज्य की सीमा चौकियों, संवेदनशील संस्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में गश्त और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करें।

विशेष रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी दफ्तरों और महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है। सभी खुफिया इकाइयों को भी सतर्क कर दिया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और केंद्र से लगातार संपर्क में है। अगर स्थिति में और तनाव बढ़ता है, तो अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *