नई दिल्ली, 13 मई – आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट के नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। बचे हुए 17 मुकाबले अब 17 मई से शुरू होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी साझेदारों से विचार-विमर्श के बाद टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। शेष मैचों के आयोजन के लिए 6 शहरों – जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद – को चुना गया है।
टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत:
आईपीएल दोबारा शुरू होने पर पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
दो-दो मैचों वाले दिन:
नए शेड्यूल के मुताबिक रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। 18 मई (रविवार) को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, और शाम को दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स खेला जाएगा।
लीग चरण का अंत:
लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
प्लेऑफ शेड्यूल:
क्वालीफायर 1 – 29 मई
एलिमिनेटर – 30 मई
क्वालीफायर 2 – 1 जून
फाइनल मुकाबला – 3 जून
हालांकि, प्लेऑफ मैचों के वेन्यू की घोषणा अभी नहीं की गई है। बीसीसीआई जल्द ही इन स्थलों की जानकारी सार्वजनिक करेगा।