महासमुंद – जिले के बागबहरा इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में घर के मुखिया बसंत पटेल, उनकी पत्नी भारती, 11 वर्षीय बेटी और 4 साल का बेटा शामिल हैं। बसंत पटेल कन्या शाला में चपरासी के पद पर कार्यरत थे।
घटना बागबहरा क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि देर रात तक पूरा परिवार जाग रहा था। सुबह जब पड़ोसियों को घर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर भयावह था।
बसंत पटेल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव कमरे के फर्श पर पड़े हुए थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जुटा रही सबूत, डॉग स्क्वाड जांच में शामिल
घटनास्थल पर पुलिस, क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वाड की टीम ने पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को मामला आपसी रंजिश या घरेलू तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे घटना की सही कड़ियाँ जोड़ी जा सकें। घटना के बाद से इलाके में गहरी सनसनी फैल गई है और लोग इस दिल दहला देने वाली वारदात को लेकर स्तब्ध हैं।