रायपुर। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से रायपुर नगर निगम द्वारा एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों से स्वच्छता पर आधारित टैगलाइन और मैस्कॉट (शुभंकर) बनाने की अपील की गई है। इस प्रतियोगिता के विजेता को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत की जा रही है, ताकि शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जा सके और जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके। महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लें और अपनी रचनात्मकता से स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में योगदान दें।
प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राप्त प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ टैगलाइन और मैस्कॉट का चयन विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित टैगलाइन और मैस्कॉट का उपयोग रायपुर के साथ-साथ भारत के अन्य 4800 शहरों में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत किया जाएगा।
टैगलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिंक:
http://bit.ly/3YKLQXU
मैस्कॉट प्रतियोगिता के लिए लिंक:
https://bit.ly/4k0vovi
प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि: 31 मई 2025
क्या होता है मैस्कॉट?
मैस्कॉट एक ऐसा प्रतीक या चरित्र होता है, जो किसी अभियान, ब्रांड या संस्था की पहचान बनकर लोगों से जुड़ता है। यह किसी जानवर, वस्तु या काल्पनिक पात्र के रूप में हो सकता है, जो लोगों में भावनात्मक जुड़ाव पैदा करता है और संदेश को प्रभावी रूप से संप्रेषित करता है।