रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के सफल निष्पादन के बाद पूरे देश में उत्साह और गर्व का माहौल है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद बुधवार को रायपुर की सड़कों पर भी देशभक्ति की लहर देखने को मिली।
तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से शुरू होकर जयस्तंभ चौक तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक, सामाजिक संगठन, सैनिक परिवार, साधु-संत और युवाओं ने हिस्सा लिया। सभी हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगा रहे थे और सेना के पराक्रम को सलाम कर रहे थे।
इस आयोजन में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। उन्होंने सेना के साहस और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि आज पूरा देश एकजुट है और हर नागरिक को भारतीय सेना पर गर्व है।
यह यात्रा न केवल रायपुर, बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में विधानसभा स्तर पर निकाली जा रही है। इसका आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है, जिसमें सर्व समाज को एकजुट करने और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का प्रयास किया गया है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि जवानों के साहस और बलिदान को नमन करने और देश की एकता को मजबूती देने के उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब जवान सीमा पार जाकर आतंकवाद का सफाया कर रहे हैं, तो देश के नागरिकों का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे एकजुट होकर अपने समर्थन और आभार को प्रकट करें।