मुख्य्मंत्री के निर्देश पर अमल : बल्दाक़छार में पेंशन शिविर का आयोजन,13 बुजुर्गो को मिली पेंशन स्वीकृति पत्र

योगेश यादव/ बलौदाबाजार,14 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार अंतर्गत आकस्मिक निरीक्षण में विकासखंड कसडोल के विशेष पिछडी जनजाति बाहुल्य गांव बल्दाक़छार पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न पेंशन योजना के तहत पात्र हितग्राहियो को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश अधिकारियो को दिये थे। निर्देश के अनुपालन में समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम बल्दाक़छार में पेंशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 13 हितग्राहियों को पात्र पाया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभा क़क्ष में सभी 13 हितग्राहियो को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बल्दाक़छाऱ के सरपंच रमेश कुमार ध्रुव एवं उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेड़ाम भी उपस्थि थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विधवा पेशन योजना अंतर्गत रोहणी बाई, अरज बाई कमार, किरण बाई को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया। इसीपतरह मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत मनीराम, शिवप्रसाद, सोमनाथ, साहूकार, सुबेराम एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत खोलबाहरा, कुंवरमती ध्रुव, हीरा लाल, धनेश, बिहारी लाल को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *