बिलासपुर 23/05/2022- यहां एक छात्रा को सवाल पूछने पर टीचर ने ऐसी सजा दी की उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई। चपोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक टीचर ने ज्यादा सवाल पूछने पर छात्रा को पूरा करियर बर्बाद कर दिया और मामला थाने पहुंच गया। शिकायत है कि कोटा विकास खंड के ग्राम सेमरा निवासी जयंती साहू को उसकी गणित की टीचर प्रिया वासिंग ने उसे फेल कर दिया। जब इस बारे में पता किया गया तो यह बात मालूम पड़ी कि छात्रा बहुत सवाल करती थी जिससे तंग आकर शिक्षिका ने उसे एब्सेंट कर दिया।
जयंती बेहद होनहार छात्रा है और उसने बोर्ड परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की लेकिन गणित के प्रेक्टिकल में एब्सेंट दिखने की वजह से वो उस विषय में फेल करार कर दी गई जिसकी वजह से उसे पूरक परीक्षा दिलानी होगी। जयंती के परीक्षा में 68 प्रतिशत अंक आए हैं, इन सबके बाद छात्रा ने थाने जाकर इसकी शिकायत की है।
छात्रा के पिता गुलाब साहू बछालीखुर्द में व्याख्याता और प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। छात्रा ने जब अपने पिता को बताया कि उसने सभी प्रैटिकल परीक्षा में उपस्थिति दी है तो उसके पिता ने शिक्षिका से इस बारे में बात की तो उसने बताया कि छात्रा के ज्यादा सवाल पूछने पर वो तंग आ चुकी थी इसलिए उसने छात्रा को गणित प्रैक्टिकल में फेल करने का फैसला लिया।