नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा आर्थिक कदम उठाते हुए उसके साथ सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले सभी सामानों के आयात और पारगमन (ट्रांसशिपमेंट) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार को आशंका है कि पाकिस्तान अब किसी तीसरे देश, खासकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देशों के जरिए भारत में माल भेजने की कोशिश कर सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने निगरानी और कार्रवाई तेज कर दी है।
तीसरे देशों से आ रहे माल पर भी सख्त जांच
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 2 मई को जारी अधिसूचना के तहत यह प्रतिबंध लागू किया गया। अब सीमा शुल्क विभाग और DRI के अधिकारी ऐसे सभी माल की कड़ी जांच कर रहे हैं जो यूएई जैसे देशों से भारत आ रहे हैं लेकिन जिनकी उत्पत्ति पाकिस्तान हो सकती है।
DRI अधिकारियों के मुताबिक, माल की पैकेजिंग, लेबल और ‘रूल ऑफ ओरिजिन’ दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है ताकि असली स्रोत का पता लगाया जा सके। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ पाकिस्तानी खजूर और सूखे मेवे यूएई के नाम से भारत में भेजे जा रहे थे, इस मुद्दे को अमीरात सरकार के सामने भी उठाया गया है।
बंदरगाहों पर कड़ी निगरानी, पाकिस्तानी झंडे वाला जहाज लौटा
कुछ मामलों में कस्टम विभाग ने संदिग्ध कंटेनरों को भारत में डॉक होने से रोक दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक पाकिस्तानी झंडे वाले जहाज को भारत के बंदरगाह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। व्यापारिक नुकसान की शिकायतें जरूर आ रही हैं, लेकिन सरकार का मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
पुराने माल को भी नहीं मिल रही छूट
आमतौर पर अधिसूचना से पहले रवाना हुए जहाजों को छूट दी जाती है, लेकिन इस बार नियम सख्त हैं। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अधिसूचना लागू होने से पहले समुद्र में मौजूद कंटेनर भी अब प्रतिबंध के दायरे में आ गए हैं।
प्रत्यक्ष व्यापार पहले ही हुआ था बंद
इससे पहले 24 अप्रैल को भारत ने अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) को बंद कर दिया था, जिससे पाकिस्तान के साथ प्रत्यक्ष व्यापार रुक गया। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के मुताबिक, भारत का करीब 10 अरब डॉलर का माल ट्रांजिट रूट्स से पाकिस्तान पहुंचता था।