मुंबई — बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मलाड स्थित उनके परिसर में कथित अनधिकृत निर्माण को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 10 मई को बीएमसी द्वारा जारी किया गया था, जिसमें ग्राउंड और मेजेनाइन फ्लोर के अवैध निर्माण को लेकर आपत्ति जताई गई है।
बता दें कि मेजेनाइन फ्लोर एक आंशिक फ्लोर होता है जो दो मंजिलों के बीच बनाया जाता है। बीएमसी ने इस निर्माण को अनधिकृत मानते हुए मिथुन चक्रवर्ती को मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 475-A के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह धारा ऐसे निर्माण को हटाने में विफल रहने पर दंड और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान करती है।
मिथुन चक्रवर्ती ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा,
> “मुझे मलाड के एरंगल इलाके में चल रहे बीएमसी के अभियान के तहत नोटिस मिला है, जहां मेरा परिसर स्थित है। मेरे पास कोई अवैध या अनधिकृत निर्माण नहीं है। बीएमसी ने सभी को नोटिस भेजा है, और हम उनका जवाब दे रहे हैं।”
बीएमसी ने अपने अभियान के तहत एरंगल क्षेत्र में कई परिसरों की जांच की है, और बताया जा रहा है कि केवल मिथुन नहीं, बल्कि अन्य लोगों को भी नोटिस भेजे गए हैं।
फिलहाल, मिथुन चक्रवर्ती की ओर से उनके वकीलों द्वारा बीएमसी को जवाब दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीएमसी की अगली कार्रवाई क्या होती है और यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।