नई दिल्ली/लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में एक बार फिर पारिवारिक समीकरणों का असर साफ दिखाई दे रहा है। पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। रविवार को दिल्ली में आयोजित बसपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह घोषणा की गई, जिससे आगामी चुनावों को लेकर पार्टी में नई रणनीति की झलक भी दिखी।
आकाश आनंद को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
पार्टी से कुछ महीनों पहले निकाले गए आकाश आनंद की वापसी के बाद अब उन्हें न केवल मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, बल्कि तीन अन्य नेशनल कोऑर्डिनेटर — रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम — को भी उनकी देखरेख में काम करने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही मायावती ने यह स्पष्ट किया कि भले ही आकाश को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन वह फिलहाल किसी को उत्तराधिकारी घोषित नहीं करेंगी। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि आकाश की वापसी पार्टी के मिशन में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
मार्च में पार्टी से निकाले गए थे आकाश
गौरतलब है कि मार्च 2024 में मायावती ने आकाश आनंद को बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उस समय उन्होंने नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी जिम्मेदारियों से उन्हें मुक्त कर दिया था और कहा था कि “मेरे जीते जी कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।” मायावती ने इस फैसले की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) के जरिए तीन लगातार पोस्ट करके दी थी।
माफी के बाद वापसी
हालांकि, 13 अप्रैल को आकाश आनंद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा,
> “मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए अपने रिश्ते-नातों, खासकर ससुराल वालों को कभी भी बाधा नहीं बनने दूंगा।”
इस माफी के करीब 7 घंटे बाद मायावती ने आकाश की वापसी को मंजूरी दे दी, और रविवार शाम 8:21 बजे उनकी बहाली की घोषणा कर दी गई।
संगठन में फिर से सक्रिय होंगे आकाश
अब आकाश आनंद न केवल बसपा के प्रचार-प्रसार की कमान संभालेंगे, बल्कि आगामी चुनावों के लिए रणनीतिक तैयारियों में भी अहम भूमिका निभाएंगे। उनकी नियुक्ति को पार्टी के भविष्य को लेकर एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।