गिधौरी पुलिस ने सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

विनोद केसरवानी/ जिला संवाददाता- गिधौरी, 18 मई 2025 — थाना गिधौरी पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सिलसिलेवार चोरी की वारदातों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने के जेवर, नगदी और चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन पर थाना प्रभारी गिधौरी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए सभी आरोपी शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं।

तीन अलग-अलग प्रकरणों में हुई थी चोरी:

1. पहला मामला ग्राम हसुवा निवासी राधेश्याम साहू के घर में 24 अप्रैल की रात चोरी हुई थी, जिसमें घर के अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवर और ₹3200 नकद चोरी किए गए थे। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 91/2025 दर्ज किया।

2. दूसरा मामला ग्राम हसुवा निवासी केसर साहू के घर का है, जहां उसी रात सोने-चांदी के जेवर और ₹61,000 की नकदी चोरी हुई। इस पर अपराध क्रमांक 92/2025 दर्ज किया गया।

3. तीसरा मामला ग्राम घटमडवा निवासी संतोष वर्मा के घर में 10 से 12 मई की रात को हुई चोरी का है, जिसमें सोने-चांदी के जेवर और ₹15,000 नगद चोरी किए गए थे। इस पर अपराध क्रमांक 111/2025 दर्ज है।

 

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी:

पुलिस टीम ने घटनास्थलों और आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद शिवरीनारायण निवासी चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने तीनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।

बरामद सामान:

सोने का लॉकेट (मूल्य ₹8,450)

नगद ₹45,000

चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल

गिरफ्तार आरोपी:

1. राहुल यादव (20 वर्ष), वार्ड क्रमांक 14, शिवरीनारायण

2. दीपक यादव (28 वर्ष), वार्ड क्रमांक 14, शिवरीनारायण

3. भागवत यादव (21 वर्ष), वार्ड क्रमांक 14, शिवरीनारायण

4. लक्ष्मी प्रसाद साहू (19 वर्ष), शिवरीनारायण, वर्तमान निवासी ग्राम हसुवा

 

पुलिस ने चारों आरोपियों को आज 18 मई 2025 को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। गिधौरी थाना पुलिस की इस कार्यवाही की स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन द्वारा सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *