रायगढ़, 18 मई 2025 — छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित मां मनी आयरन प्लांट में बुधवार रात हुए फर्नेस ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे चार मजदूरों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक श्रमिक बिहार के मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों के रहने वाले थे। हादसे के बाद से प्लांट प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं।
हादसे की जानकारी:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात प्लांट के फर्नेस सेक्शन में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। उस वक्त प्लांट में क्रेन पर चढ़कर काम कर रहे रमानंद साहनी (32), अनुज कुमार (35), सुधीर कुमार (47) और संजय श्रीवास्तव (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों श्रमिक मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और यहां कार्यरत थे।
घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रमानंद और अनुज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया। शुक्रवार शाम को रमानंद साहनी की मौत हो गई, जबकि शनिवार रात अनुज कुमार ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
शवों को भेजा गया गृह ग्राम:
घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके गृह जिलों — मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर — भेजा जा रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने सरकार व कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है।
दो श्रमिक अब भी अस्पताल में भर्ती:
अन्य दो घायल श्रमिकों, सुधीर कुमार और संजय श्रीवास्तव, का इलाज जारी है। उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
प्रशासन का बयान:
घटना पर डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने जानकारी देते हुए कहा, “परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। प्लांट प्रबंधन से भी जवाब-तलब किया गया है।”
हादसे ने खड़े किए कई सवाल:
इस घटना ने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रमिक संगठनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।