एशिया कप 2025: टीम इंडिया नहीं लेगी हिस्सा, बीसीसीआई ने ACC को दी जानकारी

एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को सूचित किया है कि भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। एसीसी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के वर्तमान खेल मंत्री मोहसिन नकवी को यह जानकारी दे दी गई है।

बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह अपनी महिला टीम को जून में श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में भी नहीं भेजेगा। इसके अलावा, 2025 में प्रस्तावित पुरुष एशिया कप में भी टीम इंडिया की भागीदारी नहीं होगी।

भारत-पाकिस्तान तनाव बन रहा कारण?

सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक और सुरक्षा तनाव के चलते लिया गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक सैन्य कार्रवाई की थी। इसके बाद दोनों देशों के संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए हैं।

हालांकि, अभी तक बीसीसीआई या एसीसी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत की यह सख्त रुख सुरक्षा कारणों और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है।

अब देखना यह होगा कि एशिया कप 2025 की मेज़बानी और टूर्नामेंट के आयोजन पर इसका क्या असर पड़ता है, और क्या कोई विकल्प तलाशा जाएगा या टूर्नामेंट में बदलाव किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *