रायपुर, 19 मई 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के तहत एक अनोखे अंदाज में लोगों से सीधे संवाद करते हुए जीपीएम जिले के चुकतीपानी गांव का अचानक दौरा किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जब महुआ पेड़ के नीचे स्थित मैदान में उतरा, तो बैगा बाहुल्य इस गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने पहली बार अपने गांव में मुख्यमंत्री को देखकर खुशी जताई और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
बैगा समुदाय के ग्राम प्रमुख ने मुख्यमंत्री को गुलमोहर की माला पहनाई, जबकि रैता बैगा नामक ग्रामीण महिला ने तेंदू फल से भरी टोकरी भेंट कर आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए पूछा, “सरकार कैसा काम कर रही है? योजनाओं का लाभ मिल रहा है ना?” इस पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी खुलकर सामने रखीं।
पानी की बर्बादी पर जताई नाराजगी, इंजीनियर को फटकार
मुख्यमंत्री ने गांव में निरीक्षण के दौरान पानी टंकी से ओवरफ्लो होते पानी को देखा और पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “या तो काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो।” उन्होंने पानी की बर्बादी को गंभीर लापरवाही बताया।
179 पीएम आवास स्वीकृत, महिलाओं ने दिखाई स्वावलंबन की मिसाल
मुख्यमंत्री ने बताया कि चुकतीपानी गांव में 179 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। जब उन्होंने महिलाओं से महतारी वंदन योजना के बारे में पूछा, तो महिलाओं ने बताया कि वे इस योजना के तहत मिले पैसों से स्व-सहायता समूह बनाकर जैविक खेती कर रही हैं। स्थानीय महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट से उगाई गई लाल भाजी भी मुख्यमंत्री को भेंट की।
स्कूल मैदान बनेगा मिनी स्टेडियम
ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने चुकतीपानी मिडल स्कूल की मरम्मत कराने और स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में उन्नत करने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री साय का यह दौरा न केवल शासन की योजनाओं की हकीकत जानने की एक पहल रहा, बल्कि लोगों के बीच सरकार की उपस्थिति का सीधा संदेश भी दिया। गांव के लोगों में इस अप्रत्याशित दौरे को लेकर भारी उत्साह और उम्मीद की लहर देखने को मिली।