विनोद केसरवानी ( जिला संवाददाता) / मटिया, 19 मई 2025 – आज ग्राम पंचायत भवन मटिया में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन सरपंच श्री बद्री प्रसाद टण्डन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री रामकुमार टण्डन, पंचायत सचिव श्री हेमलाल साहू, रोजगार सहायक श्री हरिशंकर साहू, मोहतरा पटवारी श्री संजीव साहू एवं हल्का पटवारी श्री कृष्णकुमार मिरी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित हुए।
राजस्व पखवाड़ा के तहत आज ग्रामवासियों से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसमें अविवादित नामांतरण व बंटवारे के 07 प्रकरण, 01 सीमांकन प्रकरण तथा आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के कुल 15 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
इसके अतिरिक्त, 11 किसानों को नई ऋण पुस्तिकाएं (किसान किताब) वितरित की गईं, जिससे उन्हें भविष्य में कृषि ऋण लेने में सहूलियत होगी।
यह कार्यक्रम शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण अंचल तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों को समय-समय पर ऐसे आयोजनों का लाभ उठाने की अपील की।