हरियाणा पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली 33 वर्षीय ज्योति को पिछले सप्ताह हिसार से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट अली हसन के संपर्क में लंबे समय से थी और दोनों के बीच लगातार सोशल मीडिया के जरिए बातचीत होती रही।
हाल ही में पुलिस के हाथ ज्योति की और हसन के बीच की एक चैट लगी है, जिसमें वह पाकिस्तान के प्रति अपने झुकाव का खुलकर इज़हार करती हुई दिखाई दे रही है। चैट में ज्योति ने हसन से कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से करवा दो।” इसके अलावा, कई बातचीत को कोडवर्ड्स में किया गया है, जिसे पुलिस डिकोड करने की कोशिश में लगी है।
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति की एक पर्सनल डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें उसने पाकिस्तान और वहां के लोगों के बारे में सकारात्मक बातें लिखी हैं। यही नहीं, उसकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से भी मिली थी। इस मुलाकात को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर और अधिक गंभीर हो गई है।
पुलिस को ज्योति के चार बैंक खातों की जानकारी भी मिली है, जिनमें से एक खाते में दुबई से लेन-देन हुआ है। एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि उसके पास किस-किस देश से पैसे आ रहे थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति, दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारी दानिश के संपर्क में हरियाणा के एक साथी के जरिए आई थी। दानिश के माध्यम से ही उसकी मुलाकात आईएसआई के एजेंटों से हुई और फिर उसे पाकिस्तानी वीजा भी दिलवाया गया।
पुलिस का दावा है कि पाकिस्तान यात्रा से लौटने के बाद भी ज्योति पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में बनी रही और उसने कथित रूप से भारतीय सेना की गतिविधियों और ब्लैकआउट संबंधित संवेदनशील जानकारियां साझा कीं।
फिलहाल ज्योति पुलिस हिरासत में है और उस पर आधिकारिक रूप से देशद्रोह, जासूसी और गैरकानूनी आर्थिक लेन-देन से जुड़े आरोप लगाए जा सकते हैं। एजेंसियों की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है।