छत्तीसगढ़ सरकार ने निगमों, मंडलों व आयोगों में किए अहम बदलाव, कई नेताओं को मिले नए दायित्व

रायपुर, 21 मई 2025:
छत्तीसगढ़ सरकार ने संगठनात्मक मजबूती और प्रशासनिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निगमों, मंडलों और आयोगों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर नियुक्तियों में बदलाव किए हैं। इन फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा कर दी थी, जबकि संबंधित विभागों द्वारा नियुक्तियों के औपचारिक आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।

पिछड़ा वर्ग आयोग में नई नियुक्ति:
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष के रूप में चंद्रकान्ति वर्मा की नियुक्ति की गई है। आयोग के अध्यक्ष के पद पर पहले की तरह नेहरू राम निषाद ही कार्यरत रहेंगे। नेहरू राम निषाद की नियुक्ति अक्टूबर 2024 में हुई थी। वे भारतीय जनता पार्टी के मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी हैं।

अन्य प्रमुख नियुक्तियां:
सरकार द्वारा जिन अन्य प्रमुख नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनमें शामिल हैं:

केदारनाथ गुप्ता – उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

शालिनी राजपूत – उन्हें छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

श्रीनिवास राव मद्दी – अब वे छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर के अध्यक्ष होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *