बलौदाबाजार, 22 मई – जिले के पलारी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। ग्राम संडी और कोदवा के बीच वैन और हाइवा ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में वैन ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद वैन में आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को निकलने का मौका नहीं मिला और वह जिंदा जल गया। वैन में सवार तीन अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए हैं। वहीं हाइवा में सवार चालक और हेल्पर को भी चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, वैन रायपुर से इलाज कराकर लौट रहे एक परिवार को बलौदाबाजार ला रही थी, जबकि हाइवा ट्रक बलौदाबाजार से रायपुर की ओर जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। डीएसपी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने घटना की पुष्टि की। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।