रायपुर, 24 मई 2025 – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में सतर्कता बढ़ गई है। कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित लक्ष्मीनगर क्षेत्र का निवासी है। कुछ दिनों पहले उसे सर्दी-खांसी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद वह सामान्य चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों को मरीज में कोरोना के लक्षण नजर आए, जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आते ही मरीज को तुरंत सिंगल वार्ड में आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज के इलाज के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है और आसपास के इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और सतर्कता बरतें। साथ ही अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने की सलाह दी गई है।
राजधानी में यह पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।