IPL 2025: श्रेयस अय्यर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, 200+ स्कोर डिफेंड करने में सबसे ज्यादा बार फेल होने वाले पहले कप्तान बने

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। यह हार न सिर्फ पंजाब के प्लेऑफ के समीकरणों को मुश्किल में डाल गई, बल्कि कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जोड़ गई।

दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीम स्कोर को डिफेंड नहीं कर सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने युवा बल्लेबाज़ समीर रिजवी (58* रन, 25 गेंद) की विस्फोटक पारी के दम पर लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

अय्यर बने सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर डिफेंड में असफल रहने वाले कप्तान

इस हार के साथ श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जो चार बार 200 या उससे अधिक के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है, जो तीन बार ऐसी स्थिति का सामना कर चुके हैं।

IPL में 200+ रन का बचाव करते हुए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा हार:

4 – श्रेयस अय्यर

3 – एमएस धोनी

3 – फाफ डु प्लेसिस

3 – शुभमन गिल

सनराइजर्स के खिलाफ भी हारी थी पंजाब

गौरतलब है कि IPL 2025 में यह दूसरी बार है जब अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स 200+ स्कोर डिफेंड करने में नाकाम रही है। इससे पहले टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाकर भी मैच हार चुकी है।

श्रेयस अय्यर के इस रिकॉर्ड ने टीम की बोलिंग यूनिट और रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब उनके बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर बना रहे हैं लेकिन गेंदबाज़ उसे बचाने में विफल हो रहे हैं।

अब देखना होगा कि पंजाब किंग्स इस कमजोर कड़ी को कैसे दुरुस्त करती है और क्या श्रेयस अय्यर कप्तान के रूप में इस दबाव से उबर पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *