छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्वांटिफाईबल डाटा आयोग जल्द ही मुख्यमंत्री को डाटा सौपेगा। कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने इस संबंध में कहा कि, जून महीने से प्रदेश के ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करेंगे।
ओबीसी वर्ग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि, 15 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ओबीसी वर्ग को वंचित रखा। 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए भूपेश सरकार लगातार काम और सर्वे कर रही है, ये लगभग पूरा हो चूका है और जून में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना तय है।
हमारी सरकार ने संवैधानिक रूप से सर्वे किया है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पहली ऐसी सरकार होगी जो ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने जा रही है। इस अवसर आज हम सभी मिठाई बांटकर हर्ष ज्ञापित कर रहे है। जल्द ही निर्णय हमारे पक्ष में आने वाला है।