इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पहली बार टू्र्नामेंट का हिस्सा बनीं गुजरात टाइटंस ने दमदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने उतरी मुख्य कोच आशीष नेहरा की टीम ने आलराउंड खेल दिखाया और स्टार खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन कर दिखाया। टीम की लगातार जीत का राज है उसके सभी खिलाड़ियों का अच्छा करना। स्टार से भरी टीम किसी एक पर निर्भर नहीं है चाहे हार्दिक हो या राहुल तेवतिया, शुभमन गिल या फिर राशिद खान सबने अपना बेस्ट दिया है। डेविड मिलर के अनुभव का भी टीम को फायदा पहुंचा। आइपीएल 2022 में गुजरात की टीम ने अपने 14 लीग मुकाबले में से 10 में जीत हासिल कर 20 अंकों हासिल करते हुए प्लेआफ में जगह पक्की की। क्वालीफायर 1 में राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़ते हुए टीम ने फाइनल का टिकट पक्का किया। लीग स्टेज में टीम को अपने चार मुकाबले गंवाने पड़े इसके अलावा हर मैच में उसने लाजवाब खेल दिखाया और हर बार टीम जीतने वाली टीम बनीं। हार्दिक ने बल्लेबाजी क्रम में उपर आकर जिम्मेदारी भरी पारी खेली और मैच फिनिशर के तौर पर राहुल तेवतिया ने आखिरी गेंद तक टीम को जीत दिलाई।