बिलाईगढ़– इन दिनों क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय लगातार जनसम्पर्क कर लोगों की हाल चाल जान रहे है तथा समस्याओं को सुनकर निराकरण भी कर रहे है ,बता दें कि इतने भीषण ऋण गर्मी एवं नवतप्पा में भी विगत 15 रोजों से क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में जाके जन चौपाल , भेंट मुलाक़ात ,तुंहर सरकार ,तुंहर विधायक,तुंहर द्वार कार्यक्रम आहूत कर लोगों की समस्या से रुबरु होकर समाधान कर रहे हैं ,ज़्यादातर लोगों की समस्या, वृद्धा पेंशन , राशनकार्ड की समस्या, पेयजल की समस्या ,रोज़गार गारंटी की कामों इत्यादि मूलभूत समस्याओं के समाधान की शिकायत व मांग पत्र का को विभाग के अधिकारियों को विधायक राय ने एक सप्ताह में निराकरण करने का निर्देश दिया ।
कार्यवाही और मामलो का निपटारा…
मोहतरा स :- में विकलांग गोटीलाल व गणेशी बाई को ट्राई साइकिल प्रदान करने का निर्देश दिया ।
पीएचई विभाग को खराब बोरिंग बनाने का निर्देश दिया ।डां भीमराव अम्बेडकर जी स्थल सौंदर्यीकरण दो लाख का घोषणा।
मधाईभाठा :- सेल्समेन से अतिरिक्त शक्कर की राशि लेने वसूली का निर्देश साहू समाज सामुदायिक भवन के लिए छह लाख 50 हज़ार रुपया का घोषणा।
चकरदा :- में ग्रामीण जनों के शिकायत पर राशन दुकान एजेंसी को चकरदा व पेन्ड्रावन से हटाने का निर्देश । विधुत विभाग को अधिक बिजली के लिए रीडिंग चेंक करने का निर्देश दिया ।बीईओ को शिक्षा गुणवत्ता के लिए स्कूल निरक्षण करने का निर्देश, पटवारी को प्रत्येक बुधवार को गांव में बैठने का निर्देश,कोठार मुहल्ले में एक बोरिंग खनन करने की घोषणा, दो लाख रंगमंच की घोषणा, कान्हा चौक में एक बिजली खंभा लगाने का निर्देश ।नया राशनकार्ड का वितरण किया।
पिकरीपाली:- गौठान में गोबर खरीदी करने का निर्देश , रोजगार सहायक के विरुद्ध जांच करने निर्देश दिया ।
गौठान में गोबर खरीदने के लिए नया टांका निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया।
तिलाईपाली :- अतिरिक्त बोनस चावल के लिए जांच करने निर्देश ।
गोठान में गोबर खरीदी के लिए टांका निर्माण कार्य कराने का निर्देश । सीसी रोड निर्माण कार्य कराने 5 लाख ।
बम्हनपुरी :- सेल्समेन का तीन साल अतिरिक्त शक्कर की राशि लेने पर वसुली करने का निर्देश एवं सेल्समेन को निलंबित करने का निर्देश । पटवारी को बम्हनपुरी से ग्रामीण जन के शिकायत पर जन चौपाल में हटाने का निर्देश दिया । एक साल से अनुपस्थित शिक्षक खुमन सिदार को निलंबित करने निर्देश दिए । एक बोरिंग खनन करने घोषणा दिए। गौठान में गोबर खरीदी करने का निर्देश दिया । थानेदार व SDM को अवैध शराब 24 घंटे में बंद कराने का निर्देश दिया । सोमवार से रोजगार गारंटी के काम चालू करने का निर्देश दिया ।
चोरभट्टी:- बीच मुहल्ले में बिजली खंभा लगाने का निर्देश । जनपद के सीईओ को राशन कार्ड प्रभारी ,इंजिनियर व कम्प्यूटर आपरेटर को हटाने का तत्काल निर्देश दिया । थानेदार सरसीवां को गांव में 24 घंटे के भीतर अवैध शराब बंद कराने का निर्देश दिया । विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश ।
अमोदी :- ग्राम सेवक को प्रत्येक सोमवार को गांव में बैठने का निर्देश दिया ।पटवारी को निलंबित करने निर्देश दिया । स्कूल प्राचार्य को टाईम में आने का निर्देश दिया ।
टाटा:- एक बोरिंग खनन करने का घोषणा । मनरेगा कार्यों के सोमवार से चालू करने निर्देश दिया ।जनपद इंजिनियर निशान सिंह को हटाने का निर्देश दिया ।सचिव को ग्राम पंचायत मुख्यालय में बैठने का निर्देश दिया ।