राजनांदगांव। शहर के नेहरू नगर के पास हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पीएस दीवान को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा बीते सोमवार को हुआ था, जिसमें शहर के युवक यश चौथवानी की मौत हो गई है। यश के माता-पिता और रिश्तेदारों ने एसडीओ पर हादसे में घायल यश को तड़पता छोड़कर भागने का आरोप लगाया था। हादसा एसडीओ की कार की ठोकर से ही हुआ था। कार एसडीओ ही चला रहे थे। पुलिस ने जब एसडीओ के ड्राइवर को हिरासत में लिया तब पता चला कि उस दिन कार खुद एसडीओ दीवान ही चला रहे थे और वो अकेले ही थे। इसके बाद मंगलवार की रात कोतवाली पुलिस ने एसडीओ को भिलाई से गिरफ्तार किया। जहां एसडीओ बीमारी बताकर अस्पताल में भर्ती हो गए थे। पुलिस ने बिना रियायत दिए उसे गिरफ्तार किया। हालांकि बुधवार सुबह एसडीओ को जमानत भी मिल गई।
यश अपने मोपेड पर थे। जिसे एसडीओ पीएस दीवान ने अपनी कार से ठोकर मार दिया। जिसके बाद यश सड़क पर गिर गए। गंभीर चोंट लगने से उसकी मौत हो गई। इधर एसडीओ दीवान यश को घायल अवस्था में ही छोड़कर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी फूटेज खंगाला तो आरोपित का सच सामने आया। पुलिस ने ठाकुरटोला स्थित टोल नाका से भी फूटेज लिया, जिसमें एसडीओ कार में अकेले आते दिखे। यश के स्वजनों ने भी पुलिस और एसडीओ पर घायल यश को तड़पता छोड़ने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कोतवाली पुलिस की टीम ने पतासाजी कर एसडीओ को गिरफ्तार किया।