रायपुर 03/06/2022- नियमितिकरण की मांग अब मुखर होकर सामने आ रही है। कांग्रेस से ये सभी कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि वो अपने चुनावी वादे को निभाए। दरअसल कांग्रेस ने 2018 विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी शुक्रवार को काम नहीं करेंगे।
अब छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले रायपुर में शुक्रवार को चेतावनी सभा का आयोजन बूढ़ा तालाब धरना स्थल में किया जा रहा है। कर्मचारियों के इस संगठन के संयोजक गोपाल साहू ने बताया कि इसके माध्यम से कांग्रेस को समय-सीमा में प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने कार्यवाही करने चेताया जाएगा। किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने पर 1 सितम्बर से पूर्ण कामबंदी के साथ अनिश्चित कालीन आन्दोलन होगा।