कांकेर। दुर्गकोंदल भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणाएं की है. जिसमें –
– सभी पात्र लोगों को पट्टा वितरण करने की घोषणा।
-मेड़ो में स्थित स्कूल के लिए भवन निर्माण की घोषणा।
– मिलेट प्रसंस्करण केंद्र को पिकअप वाहन और वहां पर शेड निर्माण की घोषणा।
-सभी देवगुडियों और घोटुल का जीर्णोद्धार किए जाने की घोषणा।
– दुर्गकोंदल में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति करते हुए 30 लाख की घोषणा।
– स्वर्गीय सुखदेव पातर (ग्राम भेलवापानी) को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिया जाएगा।
– ग्राम कोड़ेकुरसे में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
– खूँटगाँव में नल जल योजना के तहत नई पानी टंकी बनेगी।
-हाटकोंदल में नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण।
– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गकोंदल में बाउंड्रीवाल बनवाने की घोषणा।
स्वाद और सेहत से भरपूर है फोर्टिफाईड चावल
वर्तमान की व्यस्त दिनचर्या में लोग दैनिक खान-पान में स्वाद के साथ स्वास्थ्यवर्धक भोजन को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। भारतीय खाने में रोजमर्रा की पसंद चावल का अधिक गुणवत्ता और पौष्टिकता भरा विकल्प अब फोर्टिफाईड चावल के रूप में लोगों को मिला है। फोर्टिफाईड चावल स्वाद और सेहत से भरपूर होता है। ये चावल सामान्य चावल की तरह ही होता है लेकिन इसमें आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 और जिंक की प्रचुर मात्रा होने से यह अधिक पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक होता है।