जशपुर 09/06/2022- जिले में दंतैलों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है, आज सुबह सुबह फिर से दंतैल ने बग़ीचा क्षेत्र में एक बुजुर्ग की जान ले ली है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि हाथी मैनी से बिमडा की जंगलों की ओर पगडंडी रास्ते हो लिया है, और उसके मैनी चौक के पास बीमडा के जंगल मे होने की बात ग्रामीण कह रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। यह भी बताना आवश्यक होगा कि जिले भर में यह महीने भर से हाथियों के हमले से पांचवी मौत है।
जो जानकारी मिल रही है उस अनुसार अपने निजी काम से बुजुर्ग करमु राम सोनगेरसा से अपने ससुराल बिमडा आया हुआ था, और अपने गांव सोनगेरसा वापस लौट रहा था, तभी अपने दल से बिछड़ा हाथी सरगुजा के लुंड्रा क्षेत्र से मैनी गांव की ओर आया, जहां मैनी गांव के ही खालपारा बस्ती में नदी के पास बुजुर्ग का सामना हाथी से हो गया, और हाथी ने बुजुर्ग करमु राम नगेशिया को पकड़ सुन्ड् से पटक दिया, जिसके बाद गम्भीर अवस्था मे अधेड़ को बतौली अस्पताल ले जाया गया, पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।