10/06/2022- आज देश के चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 राज्यसभा सीटों पर मतदान होगा। देर शाम तक इसके नतीजे आने की उम्मीद है। मतदान को लेकर इन चारों राज्यों की पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को होटल या अन्य किसी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का इंतजाम किया था।
हरियाणा में कांग्रेस के सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ पहुंचा दिया गया था जिनको गुरुवार को फिर दिल्ली लाया गया है। बीजेपी-जेजेपी ने भी सभी विधायकों को चंडीगढ़ रिसॉर्ट में रूकवाया हुआ है। राजस्थान में कांग्रेस के सभी विधायकों को उदयपुर के एक होटल में भेज दिया गया था जहां सीएम अशोक गहलोत की देखरेख में फिर जयपुर लाया गया है। इसी तरह महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के विधायकों को होटल में ठहराया गया है। ताकि कोई भी दूसरा दल इनको बरगला न सके।
आज शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, संजय राउत, शिवसेना और एनसीपी के प्रफुल पटेल जैसे नेता मैदान में हैं।