अग्निपथ योजना के विरोध के चलते देश भर में ट्रेनों के आवागमन पर भारी असर पड़ा है. ऐसे में इसका असर छत्तीसगढ़ से हो कर जाने वाली ट्रेनों पर भी साफ़ दिखाई दे रहा है. बता दे की बिलासपुर जोन की 3 एक्सप्रेस ट्रेनों को 18 जून को कैंसिल कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ से जाने वाली ये ट्रेनें रद्द
● 20 एवं 21 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द
● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द
20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द
● 20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द
● 20 एवं 21 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द
● 20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द
● 20 एवं 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द
● 21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द
● 20 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द
20 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द
● 20 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द
● 21 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द
● 19 जून को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द
● 20 जून को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द
● 23 जून को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द
● 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द
● 21, 22 एवं 23 जून इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द
यह ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी खत्म
● 20 एवं 21 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी
20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी
● 20 एवं 21 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी
● 21 एवं 22 जून को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी