अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: प्रदेश के जिलों के लिए मुख्य अतिथि घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टरों को जारी किया पत्र

रायपुर 18 जून 2022/अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिलों में मुख्य अतिथि के लिए नाम की घोषणा कर दिया गया है। इस आशय का पत्र मंत्रालय महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरो को जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रीगणों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संसदीय सचिवों, विधायकों और योग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा रायपुर जिला, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा जिला, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा जिला, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर जिला, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया महासमुंद जिला, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत गरियाबंद जिला, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग जिला, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया बालोद जिला, वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिला, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल रायगढ़ जिला, ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार मुंगेली जिला, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव सरगुजा जिला और राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिला के लिए मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी कांकेर जिला, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर जिला, संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय जांजगीर-चांपा जिला, संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज बलरामपुर जिला, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी सुकमा जिला, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी धु्रव धमतरी जिला, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी बलौदाबाजार-भाटापारा जिला, मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लालजीत सिंह राठिया जशपुर जिला, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री राजेश नारा बस्तर जिला, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम कोण्डागांव जिला, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह राजनांदगांव जिला, विधायक श्री चंदन कश्यप नारायणपुर जिला, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी बीजापुर जिला, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल दंतेवाड़ा जिला और विधायक डॉ. के.के. धु्रव को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिए मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *