अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान

सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके युवाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी नरम रुख नहीं अपना रहे हैं। 20 जून यानी सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है। वहीं ट्रेनों को और सार्वजनिक संपत्तियों को पहुंचने वाले नुकसान को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी भी अलर्ट हैं।

भारत बंद को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। जहां कहीं भी हिंसक घटनाएं होंगी वहां तत्काल कार्रवाई की व्यवस्था की गई है। पुलिस की तैयारी है कि अलग-अलग घटना के अलग-अलग केस भी दर्ज होंगे। हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए वीडियो और फोटोग्राफी के सबूतों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *