रायपुर- देशभर में ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर हो रहे विरोध और ED द्वारा राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जंतर-मंतर में आज धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, “सरकार को ‘अग्निपथ योजना’ को वापस लेना होगा।“
दो "बेचने वाले" और दो "खरीदने" वालों से इस देश को बचाना है।
ये देश में सभी को "चौकीदार" बनाना चाहते हैं, ऐसा होने नहीं देंगे।
हर जोर जुल्म की टक्कर में
संघर्ष हमारा नारा है #SatyagrahaNahinRukega pic.twitter.com/o2vOz8SPlh— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 20, 2022
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, “देश की सीमाओं की रक्षा करने वालों के साथ केंद्र सरकार अपमानजनक व्यवहार कर रही है। इस योजना से युवाओं का भविष्य, देश की सीमा और सुरक्षा खतरे में है। केंद्र सरकार सभी को चौकीदार बनाना चाहती है।“