पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली हुआ ढेर….

बीजापुर– जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। जवानों ने घटनास्थल से नक्सली का शव और सामान भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सली की पहचान भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली कैडर राकेश के रूप में की गई है जो कि इनामी नक्सली था। वही मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग भी जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 2 घंटे तक मुठभेड़ चली और जिसके बाद फायरिंग रुकने के साथ ही घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव जवानों ने बरामद किया।

बीजापुर के ASP पंकज शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मिरतुर थाना से डीआरजी जवानो की टीम सर्चिंग अभियान में निकली हुई थी, गश्ती के दौरान मंगलवार को देर शाम मदपाल-कुड़मेर के जंगलो में पुलिस के जवानों और नक़्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से करीब 2 घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई, जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। ASP ने बताया कि जवानों से मिली जानकारी के मुताबिक काफी बड़ी संख्या में नक्सली जवानों पर घात लगाए बैठे थे, लेकिन डीआरजी जवानों के द्वारा नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया और इस मुठभेड़ में जवानों ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *