आज विशेष- धमतरी के विकास की बात होगी “बंसल न्यूज़” पर, खास लोगों की मौजूदगी में “धनहा धमतरी” कार्यक्रम का होगा आयोजन

रायपुर– मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय न्यूज चैनल “ बंसल न्यूज ” का कारवां कल धमतरी पहुंचेगा । खास लोगों की मौजूदगी में आमलोगों के उत्थान की बात होगी । कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को धमतरी के अग्रसेन भवन में शाम 4 बजे से आयोजित होगा । इस कार्यक्रम का प्रसारण बंसल न्यूज पर होगा । विकास की रफ्तार से दौड़ते छत्तीसगढ़ में धमतरी को और कितना आगे ले जाना है , उस पर बात होगी , उसकी योजना पर चर्चा होगी । बंसल न्यूज की तरफ से “ धनहा धमतरी ” कार्यक्रम का आयोजन होगा ।

कार्यक्रम में पहले अतिथियों से संवाद होगा , उसके बाद मौजूद लोग अपने सरोकार से जुड़े सवालों को अतिथियों से पूछेंगे । इस कार्यक्रम की एंकरिंग बंसल न्यूज के छत्तीसगढ़ एडिटर आदित्य नामदेव करेंगे ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल होंगे , वहीं अतिथि के तौर पर शरद लोहाना जिलाध्यक्ष कांग्रेस , विजय देवांगन महापौर नगर निगम धमतरी , पीएस एल्मा कलेक्टर धमतरी और प्रशांत ठाकुर एसपी धमतरी मौजूद होंगे ।। इन गणमान्य चेहरों के अलावे जनप्रतिनिधि , आमजन , छात्र व युवा भी मौजूद रहेंगे ।

इस कार्यक्रम का प्रसारण बंसल न्यूज पर होगा । आप भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और अपने सरोकार से जुड़े सवाल अतिथियों से पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *