बलौदाबाजार/ कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी, प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति।
बलौदाबाजार,29 जून 2022/ छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।
इसी के तहत जिले में स्थित 4 कृषि उपज मंडी के लिए समितियों की नियुक्ति जारी कर दी गयी है।
कृषि उपज मंडी समिति बलौदाबाजार के लिए भारसाधक समिति के अध्यक्ष तुलसी वर्मा,उपाध्यक,सुकालू राम यदु एवं सदस्य गण के रूप में कृपाराम साहू ,श्रीमति लक्ष्मी ध्रुव,सुंदरलाल साहू, विरेन्द्र बहादुर कुर्रे एवं व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में सनत कुमार वर्मा की नियुक्ति की गयी है। उसी तरह कृषि उपज मंडी भाटापारा में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बलवंत नारायण वर्मा के स्थान पर व्यक्तियों की समिति को उनके कार्यभार ग्रहण दिनांक से कृषि उपज मंडी समिति भाटापारा के लिए अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा उपाध्यक्ष श्रीमति चित्ररेखा साहू सदस्यों में अमरनाथ नेताम केशला,के. के.नायक,अश्विनी बारले पौसरी, तुलाराम यादव निपनिया, नरेन्द्र भूषानियां (व्यापारी प्रतिनिधि) को नियुक्त किया गया है।
कृषि उपज मंडी कसडोल के लिए
बलराम सिंह ठाकुर,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कसडोल के स्थान पर समिति को उनके कार्यभार ग्रहण दिनांक से कृषि उपज मंडी समिति कसडोल के लिए अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नायक एवं सदस्य गण के रूप में राजेन्द्र यादव,श्रीमति टीकम बाई साहू,भवानी प्रसाद श्रीवास,श्रीमति सविता पाण्डेय,खगेश पटेल (व्यापारी प्रति) को नियुक्त किया गया है। इसी तरह कृषि उपज मंडी समिति भटगांव के लिए अध्यक्ष ताराचंद देवांगन उपाध्यक्ष पुरीराम साहू एवं सदस्य गण के लिए गुलाम मुर्तजा खान, परमानंद साहू,मुद्रिका राय श्रीमति मनटोरी साहू, मुरली मनोहन साहू (व्यापारी प्रति ) की नियुक्ति किया गया है।