महाराष्ट्र की राजनीति में आज यानि रविवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। सिर्फ एकनाथ शिंदे के सीएम बनने और देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी सीएम पर राजी हो जाने से राजनीतिक महासंग्राम शांत नहीं हुआ है। रविवार को महाराष्ट्र के दो दिवसीय विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है। पहले ही दिन स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि भाजपा और शिंदे गठबंधन की ओर से भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर को ही स्पीकर चुना जाएगा लेकिन, शनिवार शाम शिवसेना की ओर से जारी किया गया व्हिप नए घटनाक्रम को न्यौता दे रहा है। शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को आदेश दिया है कि वे एमवीए के स्पीकर प्रत्याशी और शिवसेना विधायक राजन साल्वी को ही वोट दें। उधर, एकनाथ शिंदे बागी शिवसेना विधायकों को अपने साथ गोवा से मुंबई लेकर पहुंच चुके हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल का सिलसिला जारी है। कल यानि 3 जुलाई से शुरू होने वाले दो दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र में शिंदे और उनके गुट के बागी विधायकों की अग्नि परीक्षा है। उन्हें अभी एक और इम्तिहान पास करना है। विधानसभा में स्पीकर चुनाव और बहुमत साबित करने के बाद शिंदे अगले ढाई साल के लिए पक्के तौर पर प्रदेश के मुखिया हो जाएंगे। हालांकि इस बात की प्रबल संभावना है कि शिंदे और उनके साथी विधायक इस इम्तिहान में भी पास हो जाएंगे। लेकिन कल से शुरू होने वाले घटनाक्रम पर शिवसेना की भी निगाहें हैं। इस बात की तस्दीक शिवसेना ने शनिवार शाम को व्हिप जारी करके दे दी। शिवसेना ने साफ कर दिया कि अभी उसने हार नहीं मानी है।