IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता लगातार 14वां T20

भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन टी20 में 49 रनों से हराकर तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने साउथहैंप्टन में मेजबानों को 50 रनों से रौंदा था। बात दूसरे टी20 की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 46 रनों के दम पर 170 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए डेब्यूटंट ग्लीसन ने तीन तो क्रिस जॉर्डन ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी इंग्लिश टीम 121 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक तीन विकेट ली वहीं, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह लगातार 14वां मुकाबला जीता है।

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया। पारी के पहले ओवर में डेविड विली की चौथी गेंद पर जेसन रॉय ने रोहित का कैच टपकाया और भारतीय कप्तान ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जले पर नमक छिड़का। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में इस गेंदबाज का स्वागत फिर से छक्का लगाकर किया जबकि पंत ने इसी ओवर में दो चौके जड़े। दोनों ने इसके बाद मोईन अली के खिलाफ चौके जड़े।

पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये पदार्पण कर रहे ग्लीसन का स्वागत भी रोहित ने चौके से किया लेकिन इस गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका। उन्होंने इस तरह रोहित और पंत की 49 रन की साझेदारी को खत्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *