स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी एक गजब का पंखा लेकर आई है। शाओमी का यह पंखा आपकी आवाज से चालू होगा। गूगल असिस्टेंट एलेक्सा के जरिए आप इसे बोलकर ऑन कर सकेंगे। शाओमी के इस पंखे का नाम स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 है। अच्छी बात यह है कि ऑफर के तहत ये 1000 रुपये सस्ता मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस अनोखे पंखे की कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल…
शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 भारत में 6,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता 11 जुलाई से 18 जुलाई तक विशेष रूप से एमआई डॉट कॉम पर 1000 रुपये के प्री-ऑर्डर डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे, जिससे इसकी कीमत 5,999 रुपये रह जाएगी।
दुनिया के लीडिंग कंज्यूमर AIoT (AI+IoT) प्लेटफार्म्स में से एक के रूप में, शाओमी इंडिया ने घर के माइक्रॉक्लाइमेट में आराम लाने के लिए एक नई पेशकश पेश की। 7+5 विंग शेप ब्लेड एक साथ घूमते हैं, और अधिक शक्तिशाली कूलिंग के लिए एयरफ्लो को बढ़ाते हैं। डिजायर्ड एयरफ्लो प्राप्त करने के लिए, उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार एमआई होम ऐप के माध्यम से फैन स्पीड को 1 से 100 के बीच एडजस्ट कर सकते हैं। इसके हाई-परफॉर्मिंग फीचर को लागू करते हुए, उपभोक्ता एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके नैचुरल हवा, डायरेक्ट फ्लो के बीच स्विच कर सकते हैं और पंखे की स्पीड सेट कर सकते हैं।