टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी चोट से उबर ही रहे थे कि इस बीच उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हैं। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है। इस तरह वेस्टइंडीज के दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, जो पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।
केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उनको सर्जरी के लिए जर्मनी जाना पड़ा था। अपनी चोट का इलाज कराने के बाद वे रिहैब के लिए एनसीए पहुंचे थे, जहां उनकी चोट की जांच होनी थी और फिर उनको फिटनेस टेस्ट पास करना था। इसी बीच उनको कोरोना संक्रमित पाया गया है।